Site icon AKB News

Digital Agriculture In Hindi: डिजिटल तकनीक से होगी कृषि में क्रांतिकारी बदलाव!

Digital Agriculture

Digital Agriculture

Digital Agriculture In Hindi: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां बड़ी संख्या में लोग कृषि पर निर्भर करते हैं । खेती-बड़ी करके भारत की किसान भाइयों जो कृषि पर निर्भर करते हैं उनकीचूल्हा चलता है । जो किसान भाई परंपरागत कृषि का खेती करते आ रहे हैं उनको कोई बार चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे मौसम की अनिश्चितता, खराब मौसम, जल की कमी, ज्यादा बारिश की वजह से फसल खराब हो जाना और उर्वरक की सही मात्रा का पता ना होना । इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए Digital Agriculture In Hindi टेक्निक एक क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है ।

 डिजिटल तकनीक मिशन क्या है?

 डिजिटल तकनीक मिशन एक ऐसा तकनीक है जिस तकनीक को बड़ी आसानी से उपयोग कराया जा सकता है । इस तकनीक के माध्यम से हम कंप्यूटर, इंटरनेट और अन्य डिजिटल उपकरण का उपयोग करके कार्य को बहुत आसान तरीके से कर सकते हैं । इस तकनीक कृषि के क्षेत्र में बड़ी तेजी से उपयोग हो रहा है और तेजी से बढ़ रहा है।

 डिजिटल तकनीक का प्रयोग कृषि में कैसे हो रहा है?

 डिजिटल तकनीक से किसान भाइयों के खेत में डिजिटल तकनीक के मदद से अति सरल उपाय से इस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है । इस तकनीक के प्रयोग से खेती की बेहतर देखभाल करने में बहुत मदद मिलती है। ड्रोन की मदद से खेतों की निगरानी की जा सकती है और खेतों की फसल में खाद पकाने के लिए ड्रोन का मदद लिया जाता है । इसके अलावा स्मार्ट सेंसर, स्मार्टफोन की मदद से मिट्टी की गुणवत्ता और नमी का पता लगाया जा सकता है जिससे सही समय पर सिंचाई की जा सके ।

Geo Tagging और Geo Fencing जैसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किसानों को उनकी जमीन की सीमा और फसल की स्थिति के बारे में जानकारी बड़ी आसानी से मिल सकती है । किशन भाइयों को बाजार की जानकारी, उर्वरक की मात्रा, और मौसम की जानकारी जानने के लिए Agri App- Smart Farming और Windy Map & Weather Forecast का मदद लिया जा सकता है।

 डिजिटल एग्रीकल्चर के लाभ

Exit mobile version